undefined

फ्री कोरोना वैक्सीन का वादा आचार संहिता का उल्लंघन है नहींः चुनाव आयोग

आरटीआई कार्यकर्ता साकेत गोखले की शिकायत पर चुनाव आयोग ने अपना जवाब दिया है। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए अपने संकल्प पत्र में कोरोना का फ्री टीका लगवाने के वादे को लेकर विपक्षी दलों ने भाजपा पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया था।

फ्री कोरोना वैक्सीन का वादा आचार संहिता का उल्लंघन है नहींः चुनाव आयोग
X

नई दिल्ली । चुनावी माहौल के बीच भाजपा के फ्री कोरोना वैक्घ्सीन के वादे को चुनाव आयोग ने क्लीन चिट देते हुए कहा है कि यह वादा चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है।

इस मामले को लेकर आरटीआई कार्यकर्ता साकेत गोखले की शिकायत पर चुनाव आयोग ने अपना जवाब दिया है। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए अपने संकल्प पत्र में कोरोना का फ्री टीका लगवाने के वादे को लेकर विपक्षी दलों ने भाजपा पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया था। बाद में इसे लेकर आरटीआई कार्यकर्ता साकेत गोखले ने चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए केंद्र सरकार पर अपनी शक्तियों का दुरुपयोग और मतदाताओं को गुमराह करने की कोशिश का आरोप लगाया था। चुनाव आयोग ने भाजपा के फ्री कोरोना वैक्सीन के वादे को आचार संहिता का उल्लंघन नहीं माना है।

Next Story