undefined

तो बंद हो जाएंगी 500 ट्रेनें और 1000 रेलवे स्टेशन

करीब 5 महीनों से तमाम यात्री ट्रेनें बंद पड़ी है। सिर्फ स्पेशल ट्रेनों का संचालन ही किया जा रहा है।

तो बंद हो जाएंगी 500  ट्रेनें और  1000  रेलवे स्टेशन
X

नई दिल्ली। लाॅकडाउन की घोषणा के बाद से रेल सेवाओं के बंद रहने के कारण रेलवे को भारी घाटा हुआ है। करीब 5 महीनों से तमाम यात्री ट्रेनें बंद पड़ी है। सिर्फ स्पेशल ट्रेनों का संचालन ही किया जा रहा है।

रेलवे के निजीकरण के दौर में कुछ नए बदलाव देखने को मिल सकते हैं। बताया गया है कि कोरोना संकट के बाद किस तरह रेलगाडियों का संचालन हो इसके लिए मंथन चल रहा है। रेलवे की ओर से इसके लिए नया टाइम टेबल तैयार किया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि रेलवे कोरोना के संकट के बीच 500 रेलगाडियों और ऐसे 1000 रेलवे स्टेशनों को बंद करने की तैयारी कर रहा है जहां से उसे नुकसान उठाना पडता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय रेलवे 500 से अधिक ट्रेनों के साथ-साथ 10 हजार रेलवे स्टाॅपेज को भी बंद करने का फैसला कर सकती है। जीरो बेस्ड टाइम टेबल के जरिए रेलवे 1500 करोड़ रुपए कमाई सालाना बढ़ाने की योजना पर काम कर रहा है। उसे यह भी देखना है कि इसके लिए किराए में बढ़ोतरी न करनी पडे़। हाई स्पीड वाले काॅरिडोर पर 15 प्रतिशत अधिक माल गाड़ियों को चलाने के लिए जगह बनाते हुए नया टाइम टेबल बनाया जाएगा।

Next Story