undefined

इन लोगों को नहीं लगवानी चाहिए कोविशील्ड वैक्सीन

अगर किसी को दवा, खाने के चीज या किसी दूसरी वजह से कोई एलर्जी हुई है, तो कोविशील्ड बिल्कुल न लगाएं। बुखार और ब्लीडिंग डिसआॅर्डर की शिकायत में भी न लगवाएं कोविशील्ड का टीका।

इन लोगों को नहीं लगवानी चाहिए कोविशील्ड वैक्सीन
X

नई दिल्ली। कोरोना टीकाकरण के दौरान कुछ लोगों को लेकर सामने आ रहीं साइड इफेक्ट की घटनाओं को देखते हुए भारत बायोटेक के बाद अब सीरम इंस्टीट्यूट ने एक फैक्टशीट जारी कर लोगों को आगाह किया है कि किन-किन लोगों को वैक्सीन नहीं लगवानी चाहिए।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सोमवार को शाम पांच बजे तक देश में कोरोना वायरस के खिलाफ कुल 3,81,305 लाभार्थियों को टीका लगाया गया था और टीकाकरण के बाद 580 साइड इफेक्ट के मामले सामने आए हैं। सीरम इंस्टीट्यूट के फैक्टशीट के मुताबिक कोविशील्ड वैक्सीन में एल-हिस्टिडाइन, एल-हिस्टिडाइन हाइड्रोक्लोराइड मोनोहाइड्रेट, मैग्नीशियम क्लोराइड हेक्साहाइड्रेट, पाॅलिसोरबेट 80, इथेनाॅल, सुक्रोज, सोडियम क्लोराइड, डायोडियम एडिटेट डाइहाइड्रेट (ईडीटीए), इंजेक्शन के लिए पानी की मात्रा है।

इन लोगों को वैक्सीन ना लेने को कहा गया हैः

अगर किसी को दवा, खाने के चीज या किसी दूसरी वजह से कोई एलर्जी हुई है, तो कोविशील्ड बिल्कुल न लगाएं।

बुखार और ब्लीडिंग डिसआॅर्डर की शिकायत में भी न लगवाएं कोविशील्ड का टीका।

अगर कोविशील्ड की पहली खुराक के बाद कोई एलर्जी हुई हो तो उन्हें दूसरी खुराक नहीं लेनी है।

अगर कोई महिला प्रेग्नेंट हैं या फिर बच्चा प्लान करने की तैयारी कर रही हैं, तो उन्हें टीका नहीं लगवाना चाहिए।

स्तनपान करा रही महिला को भी टीका से बचने की सलाह दी गई है।

अगर किसी शख्स को कोरोना का कोई और टीका लग चुका है तो उसे कोविशील्ड लगवाने की जरूरत नहीं है।

Next Story