undefined

रसोई गैस सिलेंडर के दामों में मिली यह बडी राहत

रसोई गैस सिलेंडर के दामों में मिली यह बडी राहत
X

नई दिल्ली। मौजूदा समय में तेजी के साथ बढ रही महंगाई के बीच उपभोक्ताओं को नवम्बर माह में ही बडी राहत मिली है। रसोई गैस के दामों में इस माह के लिए कोई बढोतरी नहीं की गयी है। उम्मीद की जा रही थी कि सरकारी तेल कम्पनियां एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में बढोत्तरी कर सकती हैं, लेकिन ऐसा नहीं होने वाला, जिससे उपभोक्ताओं को बडी राहत मिलती नजर आ रही है।

आपको बता दें कि इसके पहले अक्टॅूबर महीने में भी एचपीसीएल, बीपीसीएल और आईओसी ने रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया था। एक तरफ बाजार में आलू, प्याज से लेकर दालों की कीमतों में इजाफे के बीच आम आदमी के लिए यह राहत की बात मानी जा रही है, हालांकि, 19 किलोग्राम वाले काॅमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 78 रुपये तक का इजाफा हुआ है। इसके पहले अंतिम बार 14 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम में जुलाई 2020 को 4 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। वहीं, इससे पहले जून के दौरान दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्ड एलपीजी सिलेंडर 11.50 रुपये महंगा हो गया था, जबकि मई में 162.50 रुपये तक सस्ता हुआ था।

Next Story