undefined

650 किलोमीटर तक पंडुब्बी को नष्ट कर देगी यह मिसाइल

ओडिशा के वीलर कोस्‍ट पर सुपरसोनिक मिसाइल असिस्‍टेड रिलीज ऑफ टॉरपीडो का सफल फ्लाइट टेस्‍ट हुआ।

650 किलोमीटर तक पंडुब्बी को नष्ट कर देगी यह मिसाइल
X

नई दिल्‍ली। डिफेंस रिसर्च ऐंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन ने बेहद खास वेपन सिस्‍टम का सफल परीक्षण किया है। ओडिशा के वीलर कोस्‍ट पर सुपरसोनिक मिसाइल असिस्‍टेड रिलीज ऑफ टॉरपीडो का सफल फ्लाइट टेस्‍ट हुआ। इस सिस्‍टम में टॉरपीडो के साथ मिसाइल लगी है जो ऐंटी-सबमरीन वारफेयर में भारतीय नौसेना की ताकत को कई गुना बढ़ा सकती है।

भारत ने रक्षा क्षेत्र में एक और सफलता हासिल की है। परीक्षण में खरी उतरी सुपरसोनिक ऐंटी-शिप मिसाइल के साथ एक कम वजन का टॉरपीडो लगा है जो पेलोड की तरह इस्‍तेमाल होता है। दोनों मिलकर इसे एक सुपरसोनिक ऐंटी-सबमरीन मिसाइल बना देते हैं। इसमें मिसाइल के फीचर्स भी मिलेंगे और पनडुब्‍बी नष्‍ट करने की क्षमता भी। इस वेपन सिस्‍टम की रेंज 650 किलोमीटर होगी। इतनी ज्‍यादा रेंज वाले सिस्‍टम की मौजूदगी भारतीय नौसेना को दुनिया की सबसे खतरनाक नौसेनाओं की लिस्‍ट में और ऊपर पहुंचा देगी।

Next Story