undefined

उत्तराखंड के रामनगर में पर्यटकों की कार नदी में बही, नौ की मौत

उत्तराखंड के रामनगर में शुक्रवार को पर्यटकों की एक कार के नदी में बह जाने से नौ लोगों की मौत हो गयी जबकि एक घायल हो गया है।

उत्तराखंड के रामनगर में पर्यटकों की कार नदी में बही, नौ की मौत
X

नैनीताल- उत्तराखंड के रामनगर में शुक्रवार को पर्यटकों की एक कार के नदी में बह जाने से नौ लोगों की मौत हो गयी जबकि एक घायल हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार आज तड़के सुबह पंजाब से आये पर्यटकों की कार कार्बेट पार्क से सटे ढेला बरसाती नाले में बह गयी। पानी का बहाव अधिक होने के चलते कार काफी दूर तक बह गयी, जिससे कार में सवार नौ लोगों की मौत हो गयी और एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल को रामनगर अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती कराया गया है। नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने बताया कि नौ लोगों की मौत की पुष्टि की है। मृतकों में चार पटियाला के हैं जबकि दो रामनगर के हैं तथा बाकी की अभी पहचान नहीं हो पायी है। सूचना मिलते ही रामनगर और ढेला चैकीक पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचावकार्य शुरू किया गया।

Next Story