दो सरकारी बैंकों ने की ब्याज दरों में कटौती, सस्ता हुआ लोन
बैंक आॅफ महाराष्ट्र ने ब्याज दरों में 10 बेसिक प्वाइंट की कटौती की है। बैंक ने सीमांत ब्याज दरों में कटौती की है।

नई दिल्ली। दो सरकारी बैंकों, बैंक आॅफ महाराष्ट्र और इंडियान ओवरसीज बैंक ने ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए ब्याज दरो में कटौती की है। बैंक आॅफ महाराष्ट्र ने ब्याज दरों में 10 बेसिक प्वाइंट की कटौती की है। बैंक ने सीमांत ब्याज दरों में कटौती की है। सरकारी बैंक बैंक आॅफ महाराष्ट्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 1 साल और 6 महीने की एमसीएलआर ब्याज दरों में बदलाव के साथ 1 साल दरों को 7.40 फीसदी से घटाकर 7.30 फीसदी कर दिया है। वहीं 6 महीने वाले कर्ज के लिए एमसीएलआर दरों को घटाकर 7.25 फीसदी कर दिया है। नई ब्याज दरों को 7 सितंबर 2020 से प्रभावी हो गई हैं।
इसी प्रकार इंडियन ओवरसीज बैंक ने सभी अवधि के लिए लोन की ब्याज दरों में कटौती की है। बैंक ने सीमांत दरों दरों में 10 बेसिक प्वाइंट में कटौती करते हुए इसे 7.65 से घटाकर 7.55 प्रतिशत कर दिया है। वहीं 6 महीने के लोन के लिए ब्याज दरों को घटाकर 7.55 फीसदी और तीन माह वाले ब्याज दरों को घटाकर 7.45 फीसदी कर दिया है। बैंक की नई ब्याज दरें 10 सितंबर से लागू होगी। इन दो सरकारी बैंकों के इस कदम से कर्ज का बोझ कम होगा। ब्याज दरें कम हो जाएगी।