undefined

उद्धव ठाकरे और शिवसेना नेताओं को अयोध्या में नो एंट्री

अभिनेत्री कंगना रनौत और शिवसेना के चलते कंगना के समर्थन में उतरे अयोध्या में संतों ने उद्धव ठाकरे के रुख का विरोध किया है।

उद्धव ठाकरे  और शिवसेना नेताओं को अयोध्या में नो एंट्री
X

अयोध्या। अभिनेत्री कंगना रनौत और शिवसेना के चलते कंगना के समर्थन में उतरे अयोध्या में संतों ने उद्धव ठाकरे के रुख का विरोध किया है। संतों और विश्व हिंदू परिषद ने घोषणा की है कि उद्धव अयोध्या न अन्यथा उनका विरोध होगा। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने भी कंगना रनौत को देश की बेटी बताया और उद्धव ठाकरे को अयोध्या न आने की धमकी दी है।

अयोध्या के संत कंगना के समर्थन में आ गए हैं। हनुमान गढ़ी मंदिर के पुजारी महंत राजू दास ने कंगना के दफ्तर को तोड़ने का विरोध किया है। और कहा कि संत उनकी करतूत के खिलाफ हैं। महंत गिरी ने कहा कि कंगना रनौत ेंने निडर होकर बाॅलीवुड में एक विशेष समुदाय के वर्चस्व के खिलाफ खुलकर आवाज उठाई है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि सुशांत सिंह मर्डर केस में जिस बहादुरी से कंगना रनौत ने ड्रग और बॉलीवुड माफियाओं का सामना किया है। उससे लोगों में बौखलाहट है।

Next Story