undefined

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति कोरोना संक्रमित

साध्वी निरंजन ज्योति को सांस लेने में तकलीफ होने पर शुक्रवार देर रात एलएलआर हॉस्पिटल (हैलट) के मेडिसिन आइसीयू में भर्ती कराया गया था।

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति कोरोना संक्रमित
X

नई दिल्ली। केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री और फतेहपुर की सांसद साध्वी निरंजन ज्योति कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। उन्हें दोनों फेफड़ों में निमोनिया भी है। ट्रू-नाॅट परीक्षण में शुक्रवार देर रात इसकी पुष्टि होने के बाद उन्हें कोविड आइसीयू में शिफ्ट किया गया है।

केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को शुक्रवार देर रात कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्हें कानपुर एलएलआर अस्पताल हैलट के कोविड आइसीयू में शिफ्ट किया गया है। देर रात हालत में सुधार नहीं होते देखकर उन्हें दिल्ली एम्स रेफर कर दिया गया है। उनकी सहायक और एक अन्य व्यक्ति की एंटीजन जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई। साध्वी निरंजन ज्योति को सांस लेने में तकलीफ होने पर शुक्रवार देर रात एलएलआर हॉस्पिटल (हैलट) के मेडिसिन आइसीयू में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों के मुताबिक उनके दोनों फेफड़ों में संक्रमण की वजह से निमोनिया भी हो गया है। जीएसवीएम मेडिकल कालेज की उप प्राचार्य प्रो. रिचा गिरि ने बताया कि साध्वी को सांस लेने में तकलीफ, सीने में दर्द और भारीपन की शिकायत पर लक्ष्मीपत सिंहानिया हृदय रोग संस्थान में दिखाया गया था। वहां जांच में हृदय संबंधी कोई दिक्कत नहीं मिली। फेफड़ों में इंफेक्शन होने पर सीएमओ डा.अनिल मिश्र देर रात उन्हें लेकर हैलट इमरजेंसी पहुंचे।

Next Story