पेट्रोल हुआ 90 रुपये के पार तो सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा- 40 रुपये हों दाम
रिफाइनरी में पेट्रोल के दाम 30 रुपये प्रति लीटर होते हैं। इसके बाद सभी तरह के टैक्स और पेट्रोल पंप कमीशन मिलाकर इसमें 60 रुपये तक की बढ़ोतरी होती है। मेरी नजर में पेट्रोल को अधिकतम 40 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बेचा जाना चाहिए।

नई दिल्ली। देश में पेट्रोल और डीजल के दाम एक बार फिर महंगा हो गया है। कई शहरों में पेट्रोल 90 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। इसके बाद भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने भी पेट्रोल के बढ़ते दाम को लेकर सरकार पर निशाना साधा है।
सुब्रमण्यम स्वामी ने पेट्रोल के दाम को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा, पेट्रोल के दाम 90 रुपये प्रति लीटर पहुंचना भारत सरकार की ओर से देशवासियों का आश्चर्यजनक शोषण है। रिफाइनरी में पेट्रोल के दाम 30 रुपये प्रति लीटर होते हैं। इसके बाद सभी तरह के टैक्स और पेट्रोल पंप कमीशन मिलाकर इसमें 60 रुपये तक की बढ़ोतरी होती है। मेरी नजर में पेट्रोल को अधिकतम 40 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बेचा जाना चाहिए।
बता दें कि दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल के दाम 83।71 रुपये और डीजल 73।87 रुपये प्रति लीटर हैं। वहीं मुंबई में पेट्रोल के दाम 90।34 रुपये और डीजल 80।51 रुपये प्रति लीटर हैं। कोलकाता में पेट्रोल 85।19 रुपये और डीजल 77।44 रुपये प्रति लीटर हैं। चेन्नई में पेट्रोल 86।51 रुपये और डीजल के दाम 79।21 रुपये प्रति लीटर हैं।