undefined

जब अकेली युवती को लेकर रवाना हुई ट्रेन

जब अकेली युवती को लेकर रवाना हुई ट्रेन
X

रांची । एक लड़की की जिद के कारण दिल्ली- रांची राजधानी ट्रेन डाल्टेनगंज से रांची के लिए सिर्फ एक यात्री को लेकर रवाना हुई। बताया गया है कि डाल्टनगंज में ट्रैक जाम के कारण यह ट्रेन घंटों रुकी रही थी। हंगामे के बाद रेल अधिकारियों ने 930 यात्रियों को बस की व्यवस्था कर रवाना कर दिया लेकिन उस समय अजीब स्थिति पैदा हो गई जब एक युवती ने बस से जाने से इंकार कर दिया और ट्रेन से ही जाने की जिद पर अड गई। युवती की इस जिद के आगे झुकना पड़ा और ट्रेन शाम के समय गोमो और बोकारो होते हुए रांची के लिए रवाना हुई।

रेलवे के अधिकारी ने बताया कि ट्रेन में सिर्फ अनन्या नाम की अकेली युवती बी 3 कोच की 51 नंबर सीट पर सवार थी। युवती का कहना था कि अगर उसे बस से सफर करना होता तो ट्रेन में सफर क्यों करती। कार से जाने का भी विकल्प भी उसने ठुकरा दिया। युवती जिद के कारण इसके बाद रेलवे के अधिकारियों ने ट्रेन को परिवर्तित मार्ग से रांची भेजा। अकेली युवती की सुरक्षा के लिए आरपीएफ के एक अधिकारी कई महिला सिपाहियों के साथ ट्रेन पर मौजूद रहे।

Next Story