undefined

महिला ने 5 लाख वसूलने की साज़िश में कारोबारी को घर बुलाकर लगाया दुष्कर्म का झूठा आरोप

महिला ने 5 लाख वसूलने की साज़िश में कारोबारी को घर बुलाकर लगाया दुष्कर्म का झूठा आरोप
X

आमतौर पर एक धारणा बनी हुई है कि महिलाएं अपराध करने से कतराती हैं लेकिन इस भ्रांति को बुध विहार इलाके की एक महिला ने तोड़ दिया है। घटना कुछ इस प्रकार से है कि बुध विहार इलाके में रहने वाली महिला ने शातिराना चाल चलते हुए सोशल मीडिया एप के जरिए कारोबारी से चेट करना शुरू किया। दोस्ती गहराने पर महिला ने युवक को घर बुलाकर झूठा दुष्कर्म का आरोप लगाने की धमकी देते हुए पांच लाख रुपए की मांग किया। युवक द्वारा इनकार करने पर चालबाज़ महिला ने युवक को लंबे समय के लिए जेल में सड़ा देने की धमकी दिया। इससे घबराए कारोबारी युवक ने मामले की शिकायत पुलिस में करते हुए कार्रवाई की मांग किया। पुलिस ने पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर मौके पर छापेमारी कर महिला और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। मज़े की बात ये रही कि आरोपियों में से एक ने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी। जानकारी में ये बात सामने आई कि शातिर महिला बाकायदा गिरोह बनाकर भोले भाले युवकों को सोशल मीडिया के माध्यम से शिकार वनाते थे। गिरोह की एक और फरार महिला सदस्य की पुलिस सरगर्मी से तलाश करते हुए उसके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुनील कुमार पाल और सतेंद्र सिंह के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार पीड़ित का फोटोकॉपी प्रिंटर किराए पर देने का कारोबार है और वह सेक्टर-5 गुडगांव, हरियाणा में परिवार के साथ रहता है। पीड़ित ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि विगत दिनों करीब 11 बजे सेक्टर-5 रोहिणी इलाके में रहने वाली एक महिला से एक एप के जरिए चैट हुई थी। घंटों बातचीत करने पर महिला ने पीड़ित युवक को झांसे में लेने के लिए बताया कि वो एक कंपनी में सेल्स एग्जिक्यूटिव के तौर पर नौकरी करती है। पीड़ित नेे बताया कि महिला नेे उसे घर पर बहाने से बुलाया। महिला के बुलाने पर पीड़ित उसके घर पहुंचा तो वहां एक अन्य युवती बैठी हुई थी। थोड़ी देर बातचीत करने के बाद महिला बहाने से यह कहकर बाहर चली गई कि तुम लोग बैठ कर आपस में बात करो मैंं थोड़ी देर में वापस आती हूं। कुछ देर बाद महिला के साथ दो युवक आ धमके जिसमें एक ने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी। वर्दीधारी आरोपी ने पीड़ित को अरदब में लेते हुए कहा कि तूने महिला के साथ दुष्कर्म किया है। अगर तू 5 लाख रुपए देता है तो पुलिस में तेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं करवाएंगे नहीं तो तुझे तो लंबी सजा काटनी होगी। पीड़ित युवक की तहरीर पर त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित थाने की पुलिस टीम ने तुरंत महिला के मकान पर छापेमारी करते हुए मौके पर मौजूद महिला और दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। जबकि मौके का फायदा उठाते हुए एक महिला पुलिस को चकमा देकर फरार हो गई। पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी बुध विहार इलाके में किराए के मकान में रहकर घटनाओं को अंजाम देते थे।

Next Story