undefined

तू फीस नहीं भर पाएगा, मैं मायके चली जाउंगी

पति की समस्या को समझे बिना ही महिला शादी के 15 साल पति का साथ छोडकर पत्नी बेटे को लेकर मायके चली गई।

तू फीस नहीं भर पाएगा, मैं मायके चली जाउंगी
X

भोपाल। लाॅक डाउन के चलते साॅफ्टवेयर कंपनी में काम करने वाले व्यक्ति द्वारा बेटे के स्कूल की फीस जमा नहीं कर पाने पर विवाद इतना बढ़ा कि मामला पुलिस तक पहुंच गया। पति की समस्या को समझे बिना ही महिला शादी के 15 साल पति का साथ छोडकर पत्नी बेटे को लेकर मायके चली गई। उसने भरण-पोषण की शिकायत भी दर्ज कराई है।

साॅफ्टवेयर कंपनी में काम करने वाले व्यक्ति को पारिवारिक कलह का सामना करना पड रहा है। उसकी पत्नी का कहना है कि उसके बेटे की फीस 30 हजार रुपये फीस बकाया होने के कारण स्कूल वालों ने उसे आॅनलाइन कक्षा से बाहर कर दिया है। दूसरी ओर पति का कहना है कि लाॅक डाउन के चलते अप्रैल में उसकी नौकरी चली गई थी। इसके चलते वह निजी स्कूल में पढ़ रहे अपने बेटे की फीस जमा नहीं करा पाया। वह किसी भी हाल में बेटे की फीस जमा कराने के साथ पत्नी को लाने के लिए भी तैयार हुआ तो पत्नी मान गई और पति के साथ जाने को तैयार हो गई। इसके बाद मामले का समाधान हो गया।

Next Story