मध्य प्रदेश में कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची जारी
X
नयन जागृति27 Sept 2020 8:57 PM IST
नई दिल्ली। उठापटक के बीच मध्य प्रदेश उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी। दूसरी सूची में कांग्रेस ने 9 उम्मीदवारों का नाम घोषित किया है। कांग्रेस पार्टी पहले 15 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है। मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी है। अब तक 24 उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया जा चुका है। चार सीटों पर विवाद के कारण कांग्रेस ने अभी तक उम्मीदवार तय नहीं किया है। इन 9 सीटों पर कहां से किसे चुनाव लड़ने का मौका मिला है।
1- जोरा से पंकज उपाध्याय
2- सुमावली से अजय कुशवाह
3- ग्वालियर पूर्व से सतीश सिकरवार
4- पोहरी से हरीवल्लभ शुक्ला
5- मुंगावली से कन्हैया राम लोधी
6- सुरखी से पारुल साहू
7- मांधाता से उत्तम राज नारायण सिंह
8- बदनावर से अभिषेक सिंह टिंकू
9-सुवासरा से राकेश पाटीदार
Next Story