undefined

लालू यादव के दो बेटों सहित राजद के तीन कार्यकर्ताओं पर हत्या का केस दर्ज

लालू यादव के दो बेटों सहित राजद के तीन कार्यकर्ताओं पर हत्या का केस दर्ज
X

चुनावी रणभेरी बजने के साथ ही नेताओं की दिक्कतें बढ़ना शुरू हो गई है। बिहार में हुए ताजा घटनाक्रम में एक एफ आई आर में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव, राष्ट्रीय जनता दल नेता अनिल कुमार साधु, सहित तीन लोगों को एफआईआर में आरोपी बनाया गया है। उल्लेखनीय है बिहार के आरजेडी नेता शक्ति मालिक की रविवार तड़के नकाबपोश अपराधियों ने गोली मार दी थी। इस एफआईआर में उपरोक्त पांचों को मुख्य आरोपी बनाया गया है। इसके अलावा महागठबंधन में राजद की सहयोगी वीआईपी पार्टी ने भी राजद से नाता तोड़ने का एलान कर दिया है। इधर एनडीए गठबंधन की दरार भी अब सामने आ चुकी है। राम विलास पासवान की एलजेपी ने जेडीयू और भाजपा से अलग होकर विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। यह मतभेद अपने आप में दिलचस्प है क्योंकि यहां एलजेपी ने सिर्फ जेडीयू और खासकर नीतीश कुमार के नेतृत्व को नकारा है।

फिलहाल पार्टी के लिए फैसले कर रहे चिराग पासवान का कहना है कि उन्हें भाजपा से कोई दिक्कत नहीं है, इसलिए केंद्र में वो एनडीए का हिस्सा बने रहेंगे। एलजेपी सुप्रीमो रामविलास पासवान ने पार्टी की कमान एक तरीके से चिराग पासवान के हाथ में सौंप दिया है क्योंकि इधर यह देखने में आ रहा है कि पार्टी से जुड़े सभी महत्वपूर्ण फैसले चिराग पासवान द्वारा लिए जा रहे हैं और रामविलास पासवान उस पर किसी तरीके का दखल नहीं देते।

Next Story