लोजपा के लिए मोदी का फोटो बैन
पटना। राम विलास पासवान की पार्टी लोजपा के बिहार चुनाव में अलग राग छेड़ने के बाद उसे चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फोटो का इस्तेमाल करने से वंचित कर दिया गया है।
मंगलवार शाम भारतीय जनता पार्टी के नेता सुशील कुमार मोदी ने लोजपा को यह भी साफ कर दिया है कि वो पीएम मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल नहीं कर सकती है। बिहार चुनाव में चिराग पासवान ने अपनी पार्टी को एनडीए से अलग कर लिया है। उन्होंने कहा कि वो नीतीश के नेतृत्व में चुनाव नहीं लड़ेंगे। वो भाजपा के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे और पीएम मोदी के हाथ को मजबूत करेंगे।
लेकिन सुशील कुमार मोदी ने साफ कर दिया है कि जो भी नीतीश के नेतृत्व में चुनाव नहीं लड़ेगा उसकी राहें अलग हैं। उन्होंने कहा कि एनडीए में जेडीयू, बीजेपी, हम और वीआईपी पार्टी है। ये ही चार पार्टियां पीएम मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल कर सकती है। किसी और पार्टी को ये हक नहीं है।