undefined

बसपा को पटखनी देने का सपा का फार्मूला फेल

बसपा को पटखनी देने का सपा का फार्मूला फेल
X

लखनऊ । बसपा के सात विधायक तोड़ कर उसे करारा झटका देने का समाजवादी पार्टी का मंसूबा उस समय फेल हो गया जब उसके समर्थन से राज्यसभा चुनाव में नामांकन दाखिल करने वाले प्रकाश बजाज के नामांकन में नाम सहित कई गलतियां पाये जाने के बाद उनका पर्चा खारिज हो गया। बीएसपी के प्रत्याशी रामजी गौतम, जिनके पांच प्रस्तावकों ने अपना एफिडेविड वापस लिया था, उनका नामांकन वैध है। बीएसपी ने इस पर दलील दी थी कि प्रस्तावकों ने दो सेट से अपना एफिडेविड वापस लिया है तीसरा सेट पूरा है। अब 10 सीटों के लिए होने वाले चुनाव में 10 ही प्रत्याशी मैदान में है, 8 बीजेपी के और 1-1 एसपी और बीएसपी से। ऐसे में अब नामांकन वापसी के समय के बाद निर्विरोध चुनाव का रास्ता साफ हो गया है। एसपी की रणनीति कामयाब नही हो पाई। बीएसपी के प्रत्याशी की जीत का रास्ता साफ हो गया है।

Next Story