undefined

यूपी में ओवैसी-राजभर की जोड़ी करेगी सियासी गलबहियाँ

यूपी में ओवैसी-राजभर की जोड़ी करेगी सियासी गलबहियाँ
X

वाराणसी । उत्तरप्रदेश में असदुद्दीन ओवैसी ओम प्रकाश राजभर के साथ सियासी गलबहियाँ करेंगे।

विधानसभा चुनाव से पहले चुनावी रणनीति पर चर्चा के लिए ओवैसी पहली बार 12 जनवरी को वाराणसी आ रहे है। वाराणसी में उनके आगमन पर स्वागत के लिए भागीदारी संकल्प मोर्चा ने जोरदार तैयारी की है।

जानकारी के मुताबिक, असदुद्दीन ओवैसी सुबह करीब साढ़े 8 बजे वाराणसी के लालबहादुर शास्त्री इंटरनैशनल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। उसके बाद वह सड़क मार्ग से सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर के साथ पूर्वांचल के चार जिलों का दौरा करेंगे। वाराणसी के साथ ही जौनपुर, आजमगढ़ और मऊ जिले में वे कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।

यूपी की सियासत में भागीदारी संकल्प मोर्चा के जरिये ओवैसी की एंट्री से बीजेपी के साथ ही एसपी और बीएसपी के वोट बैंक में भी सेंध लगेगी। ओमप्रकाश राजभर, बाबू सिंह कुशवाहा, कृष्णा पटेल जैसे नेता बीजेपी के वोट काटेंगे तो दूसरी तरफ ओवैसी एसपी के वोट बैंक में सेंध लगा सकते हैं।

पूर्वांचल दौरे पर आ रहे असदुद्दीनओवैसी जब वाराणसी एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से जौनपुर के रास्ते आजमगढ़ जाएंगे, इस दौरान संभावना है कि वे गुरैनी मदरसे में नमाज भी पढ सकते हैं।

Next Story