undefined

भाई के सरकारी कार्यक्रम में जाने पर बिहार के मंत्री घिरे, हंगामा

भाई के सरकारी कार्यक्रम में जाने पर बिहार के मंत्री घिरे, हंगामा
X

पटना। सरकारी कार्यक्रम में मंत्री मुकेश सहनी के भाई के जाने के मामले को लेकर विधानसभा में हंगामे के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्री को तलब किया।

इस मामले को लेकर बिहार विधानसभा और विधान परिषद में शुक्रवार को इसी मसले पर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। विपक्ष के आरोप के बाद हुए खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे मामले पर संज्ञान ले लिया। मुख्यमंत्री नीतीश ने मुकेश सहनी को तलब किया है। विधान परिषद में मुकेश सहनी ने सीएम के चेंबर में सफाई दी। इस अवसर पर मंत्री मंगल पांडे भी मौजूद रहे। हंगामे के बीच बिहार विधान परिषद की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित

कर दी गई है। मंत्री मुकेश सहनी ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में उनके भाई पहुचा थे। प्रोटोकॉल का उल्लंघन हुआ था। मुकेश शाहनी ने कहा कि भविष्य में इस तरह की गलती नही होगी। आरजेडी और कांग्रेस ने पशु एवं मत्स्य विभाग के मंत्री मुकेश सहनी की मंत्रिमंडल से बर्खास्तगी की मांग भी कर दी है। मामले को लेकर बिहार की राजनीति गर्म है।

Next Story