उत्तराखंड की वरिष्ठ कांग्रेस नेता इंदिरा ह्रदयेश का निधन
देहरादून. उत्तराखंड में कांग्रेस की वरिष्ठ दिग्गज प्रतिपक्ष नेता इंदिरा हृदयेश का आज निधन हो गया. वे दिल्ली में कांग्रेस की एक मीटिंग में शामिल होने गईं थीं. इसके बाद आज सुबह ही उनकी तबियत खराब हो गई. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनका निधन हो गया.
राज्य के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट करके उनके निधन की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि अभी-अभी कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री डॉक्टर इंदिरा हृदयेश जी के निधन का दुःखद समाचार मिलकर मन अत्यंत दुखी है. इन्दिरा बहिन जी ने अपने लम्बे राजनीतिक जीवन में कई पदों को सुशोभित किया और विधायिका के कार्य में पारंगत हासिल की. बहिन जी का जाना मेरे लिए एक व्यक्तिगत क्षति है.
पूर्व सीएम ने ट्वीट में लिखा दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना करता हूँ और परमपिता परमेश्वर से विनती करता हूँ कि वो इन्दिरा बहिन जी की आत्मा को अपने श्री-चरणों में स्थान दें. दुख की इस कठिन घड़ी में मेरी संवेदनाएँ उनके समस्त परिवार के साथ हैं. ॐ शान्ति शान्ति शान्ति.