undefined

नाराज सचिन पायलट को चाहिएं सात मंत्री पद

नाराज सचिन पायलट को चाहिएं सात मंत्री पद
X

जयपुर. राजस्थान में सियासी संकट के बीच सचिन पायलट की सात मंत्री पदों की मांग पर फार्मूला तय नहीं हो पाया है. सूत्रों का कहना है कि इस पर तेजी से काम किया जा रहा है.

अशोक गहलोत सरकार की कैबिनेट में अभी 9 पद खाली हैं. सचिन इनमें से 6-7 पद अपने लिए चाहते हैं.कांग्रेस का संकट यह है कि सचिन की मांग के अलावा 18 निर्दलीय और बीएसपी से कांग्रेस में शामिल हुए विधायकों की भी आकांक्षा कैसे पूरी की जाए. राजस्थान में पायलट बनाम गहलोत विवाद के बीच सूत्र ये भी कह रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी को उन विधायकों की आकांक्षाओं को भी ध्यान में रखना है जो 6-7 बार से जीतते रहे हैं. इसके अलावा पार्टी में सचिन पायलट की भूमिका क्या होगी, यह भी कांग्रेस आलाकमान तय करेगी.सूत्रों के मुताबिक सचिन पायलट 9 खाली पदों में से 6 से 7 मंत्री पद अपने समर्थकों के लिए चाहते हैं. पायलट की ख्वाहिश है कि उनके करीबी विधायकों को मंत्रिपरिषद में जगह दी जाए. ऐसे में कांग्रेस पार्टी इस संकट के समाधान का क्या फॉर्मूला ढूंढती है, इस पर सियासी जानकारों की निगाहें टिकी हैं. इधर, राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी लगातार कांग्रेस के अंदरूनी संकट पर निगाह बनाए हुए है.

Next Story