undefined

यूपी में सौ सीटों पर चुनाव लडेगी ओवैसी की पार्टी

यूपी में सौ सीटों पर चुनाव लडेगी ओवैसी की पार्टी
X

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को ऐलान किया कि पार्टी यूपी में 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं गठबंधन को लेकर भी ओवैसी ने पत्ते खोल दिए हैं।

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, हमने फैसला लिया है कि हम 100 सीटों पर अपना उम्मीदवार खड़ा करेंगे।पार्टी ने उम्मीदवारों को चुनने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ओवैसी ट्वीट करते हुए लिखा कि हमने उम्मीदवार आवेदन पत्र भी जारी कर दिया है। वहीं गठबंधन को लेकर ओवैसी ने कहा कि हम ओमप्रकाश राजभर की 'भागीदारी संकल्प मोर्चा' के साथ हैं।

Next Story