शपथ से पहले ही धामी के सामने चुनौती, कई नेता नाराज
![शपथ से पहले ही धामी के सामने चुनौती, कई नेता नाराज शपथ से पहले ही धामी के सामने चुनौती, कई नेता नाराज](https://www.nayanjagriti.com/h-upload/2021/07/04/505095-psdhami1625310279.webp)
देहरादून. उत्तराखंड में राजनीतिक उठापटक के बीच पुष्कर सिंह धामी को शपथ लेने से पहले ही अंदरूनी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. वह आज शाम तीरथ सिंह रावत की जगह प्रदेश के नए मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे. धामी के मुख्यमंत्री बनने को लेकर बीजेपी के कुछ सीनियर नेता नाराज नजर आ रहे हैं. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, सतपाल महाराज, मदन कौशिक, सुबोध उन्याल, हरक सिंह रावत , बिशन सिंह चुफाल और यशपाल आर्या जैसे नेताओं ने उत्तराखंड बीजेपी समेत हाईकमान के सामने अपनी नाराजगी जाहिर की है. सूत्रों के मुताबिक, उत्तराखंड बीजेपी प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम इन नेताओं से मुलाकात की है, ताकि कोई दिक्कत है तो उसे समय रहते सुलझाया जा सके. यही नहीं, उत्तराखंड बीजेपी के सीनियर नेता धन सिंह रावत और नैनीताल के सांसद अजय भट्ट भी सुबोध उन्याल के साथ मीटिंग कर रहे हैं. वहीं, सूत्रों के मुताबिक, कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और सतपाल महाराज की भी आपस में मीटिंग हुई है, लेकिन महाराज के दिल्ली जाने की खबर सिर्फ अफवाह है.