सिद्धू के खिलाफ अब कांग्रेस सांसदों ने मोर्चा खोल दिया
नई दिल्ली. पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने के संकेतों के बीच सिद्धू के विरोधी पंजाब के कांग्रेस सांसद आज दिल्ली में बैठक करेंगे. पंजाब के कांग्रेस सांसद प्रताप सिंह बाजवा के घर पर होने वाली बैठक के बाद ये लोग सोनिया गांधी से मिलने का वक्त भी मांगेंगे और मांग करेंगे कि सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष न बनाया जाए. बता दें कि पहले इस बैठक में किसानों के मुद्दे पर चर्चा होनी थी, लेकिन अब ये तय किया गया है कि सिद्धू के मामले पर भी विस्तार से चर्चा होगी.
इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. इस बैठक के बाद से ही कैप्टन अमरिंदर सिंह के खेमे में खलबली मच गई है. कैप्टन सिद्धू के खिलाफ कांग्रेस के नेताओं का एक खेमा तैयार कर रहे हैं. वो हर हाल में सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष बनने से रोकने की कोशिश में लगे हैं. लिहाज़ा उन्होंने अपने पुराने विरोधी प्रताप सिंह बाजवा से भी मुलाकात की है. बता दें कि बाजवा ही पहले पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख थे. बाद में उन्हें हटा कर सुनील जाखड़ को पंजाब की कमान दी गई.