undefined

अपना घर फूंकने वाले बाहुबली की भाजपा में एंट्री पर रीता बहुगुणा रुष्ट

अपना घर फूंकने वाले बाहुबली की भाजपा में एंट्री पर रीता बहुगुणा रुष्ट
X

लखनऊ. भाजपा नेता रीता बहुगुणा जोशी के घर में आग लगाने के आरोपी बीकापुर के पूर्व बाहुबली विधायक जितेंद्र कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह को पार्टी में शामिल किए जाने के मुद्दे पर रीता बहुगुणा जोशी ने नाराजगी जाहिर की है.

रीता ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जितेंद्र सिंह बबलू के पार्टी में आने की बात पर मुझे काफी दुख हुआ है. शायद पार्टी अध्यक्ष को बबलू की करतूतों के बारे में पता नहीं होगा. मैं जल्द से जल्द उनसे मिलकर जानकारी दूंगी. मै उम्मीद करूंगी कि जल्द से जल्द इन्हें बाहर किया जाएगा. उधर समाजवादी पार्टी ने भी जितेंद्र सिंह के बीजेपी में शामिल होने पर कई सवाल उठा दिए हैं. रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि मुझे बहुत अच्छे से याद है कि जुलाई 2009 में जब मेरा घर लखनऊ में जलाया गया था तो उस घर को जलाने में अगुवाई करने वालों में जितेंद्र सिंह बबलू थे. जब जांच हुई तो उसमें आरोपी पाए गए. उन पर आरोप तय भी हो चुके हैं. मुझे पूर्ण विश्वास है कि इन्होंने पार्टी को गफलत में रखा. पूरी सच्चाई नहीं बताई और पार्टी जॉइन कर ली. उन्होंने आगे कहा, बीजेपी के दरवाजे सबके लिए खुले रहते हैं. मुझे पूर्ण विश्वास है कि अध्यक्ष जी को यह जानकारी नहीं रही होगी कि इनका आपराधिक बैकग्राउंड है. खासतौर से ये मेरे घर को जलाने में आरोपित हैं. इस संबंध में मैं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से बात करूंगी और उनसे अपील करूंगी कि वे जितेंद्र सिंह बबलू की सदस्यता को समाप्त करें.

Next Story