तीन बार परीक्षा देकर इंटर पास की मान ने: चन्नी
X
Shivam Jain15 Feb 2022 9:00 PM IST
चंडीगढ़। पंजाब के सीएम और कांग्रेस उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि वो 12वीं पास है वो भी तीसरी बार में पास हुए। ऐसे में अगर गद्दी आ जाए तो फाइलों का काम कैसे करेंगे। चन्नी ने मनी लॉन्ड्रिंग और सिद्धू परिवार के आरोपों का भी जवाब दिया।
एक टीवी इंटरव्यू में पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्ष पर हमला बोला। चन्नी ने आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान पर निजी हमले बोले। कहा कि वो 12 वीं पास हैं वो भी तीसरी बार में निकाला, ऐसे में कैसे फाइलों का काम देख पाएंगे। उन्होंने पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को झूठा करार दिया। कहा कि वो हर बार झूठ बोलते हैं और फिर माफी मांग लेते हैं। पिछली बार उन्होंने नितिन गडकरी पर कई आरोप लगाए और चुनाव के बाद उनसे माफी मांग ली।
Next Story