undefined

किसान मोर्चा और डेरा सच्चा सौदा पंजाब में क्या गुल खिलाएंगे

किसान मोर्चा और डेरा सच्चा सौदा पंजाब में क्या गुल खिलाएंगे
X

चंडीगढ़। प्रचार के शोर के बाद अब मतदाताओं की बारी है। मालवा में किसान मोर्चा और कई सीटों पर डेरा सच्चा सौदा चुनाव में बड़ी भूमिका निभाएगा।

पंजाब के मालवा क्षेत्र में 69 सीट, माझा 25 और दोआबा क्षेत्र 23 सीटें हैं। पिछली बार मालवा में कांग्रेस को 40,आप पार्टी को 18 सीटें मिली थीं और इस बार भी किसान बहुल मालवा बदलाव के पक्ष में है तथा कपास क्षेत्र कहे जाने वाले इस क्षेत्र में लोग बदलाव का मन बना चुके हैं, अब देखने वाली बात यह है कि मालवा किसकी नैया पार लगायेगा?

डेरा सच्चा सौदा का 43 सीट पर प्रभाव है। क्षेत्र में 13 जिले पड़ते हैं तथा कम से कम 43 सीटों पर डेरा सच्चा सौदा का खासा असर है। अब देखने वाली बात यह है कि डेरा मुखी इन दिनों फरलो पर जेल से बाहर हैं। जिस पार्टी की ओर डेरा का झुकाव होगा वही दल अच्छी स्थिति में होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह डेरा ब्यास से मिल चुके हैं तथा भाजपा के कई नेता डेरा सच्चा सौदा के अपने को अनुयायी कहते हैं तथा सभी दलों के उम्मीदवार इन डेरों में जाकर हाजिरी दे चुके हैं। चन्नी भी जालंधर के बल्लां वाले डेरा के अनुयायी हैं।

इस बार माझा में भी ज्यादातर सीटों पर आप तथा कांग्रेस और अकाली दल के बीच सीधी टक्कर है। अन्य दल भी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। पंजाब में बदलाव की लहर की बात जोरों पर हैं।

Next Story