तेज प्रताप यादव आखिर घर लौटे
पटना। लालू परिवार में दिन-प्रतिदिन गहराते विवाद को देखते हुए राबड़ी देवी और राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के हस्तक्षेप के बाद लालू परिवार के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने अलग सरकारी आवास को छोड़कर वापस मां के घर में रहना शुरू कर दिया है। मंगलवार की रात ही उन्होंने राबड़ी देवी के सरकारी आवास में सामान के साथ शिफ्ट किया। तेज प्रताप का नया पता अब वहीं होगा।
अपनी शादी के महज पांच महीने बाद ही पत्नी ऐश्वर्या राय के साथ विवाद के कारण तेज प्रताप ने राबड़ी देवी के सरकारी आवास को छोड़ दिया था। वर्ष था 2018 और तारीख थी 21 दिसंबर। तब से ऐश्वर्या के रहने तक तेज प्रताप वहां कभी नहीं गए। फिर जाना तब शुरू किया जब 13 सितंबर 2019 को ऐश्वर्या ने भी रोते हुए राबड़ी देवी का आवास छोड़ दिया था। उसके बाद महत्वपूर्ण मौकों पर तेज प्रताप वहां आते-जाते रहे। जबकि, सामान्य दिनों में दूरी बनाकर रखते थे।