undefined

अल्पसंख्यकों को शातिर तरीके से निशाना बनाया जा रहा है : सोनिया गांधी

अल्पसंख्यकों को शातिर तरीके से निशाना बनाया जा रहा है : सोनिया गांधी
X

उदयपुर। सोनिया गांधी ने भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस की नीतियों के कारण देश जिन चुनौतियों का सामना कर रहा है, उस पर विचार करने के लिए ये शिविर एक बहुत अच्छा अवसर है। ये देश के मुद्दों पर चिंतन और पार्टी के सामने समस्याओं पर आत्मचिंतन दोनों ही है। साथ ही यह हमारे सामने आने वाले कई कार्यों पर विचार-विमर्श करने का भी अवसर है।

कांग्रेस के चिंतन शिविर में सोनिया ने कहा, 'अब तक यह पूरी तरह से और दर्दनाक रूप से स्पष्ट हो गया है कि पीएम मोदी और उनके सहयोगियों का वास्तव में उनके नारे 'अधिकतम शासन, न्यूनतम सरकार' से क्या मतलब है। इसका अर्थ है देश को ध्रुवीकरण की स्थायी स्थिति में रखना, लोगों को लगातार भय और असुरक्षा की स्थिति में रहने के लिए मजबूर करना, अल्पसंख्यकों को शातिर तरीके से निशाना बनाना और अक्सर उन पर अत्याचार करना जो हमारे समाज का अभिन्न अंग हैं और हमारे गणतंत्र के समान नागरिक हैं।'

सोनिया गांधी ने माना कि पार्टी नेताओं को काम करने का तरीका बदलना होगा। सोनिया ने कहा, 'मैं पार्टी के लोगों से शिविर में खुलकर विचार व्यक्त करने का आग्रह करती हूं, लेकिन मजबूत पार्टी और एकता का एक संदेश देश में जाना चाहिए। हमें संगठन को व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं से ऊपर रखना होगा, पार्टी ने हमें बहुत कुछ दिया है और यह चुकाने का समय है। संगठन में बदलाव समय की जरूरत है, हमें अपने काम करने के तरीके को बदलने की जरूरत है।'

चिंतन शिविर में शामिल होने के लिए राहुल गांधी उदयपुर पहुंच चुके हैं। राहुल गांधी ट्रेन के जरिए उदयपुर पहुंचे। वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी प्लेन से यहां पहुंचीं। राहुल और प्रियंका का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। राहुल गांधी के साथ छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल समेत लगभग 75 नेता ट्रेन से दिल्ली से मेवाड़ एक्सप्रेस से उदयपुर पहुंचे।

Next Story