100 करोड़ की वसूली के आरोप में घिरे महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने दिया इस्तीफा
X
Rishiraj Rahi5 April 2021 3:10 PM IST
मुंबई । हाईकोर्ट द्वारा अवैध वसूली के आरोपों की सीबीआई जांच के आदेश दिए जाने के कुछ ही देर बाद महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने पद से इस्तीफा दे दिया है।
मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के पिछले दिनों महाराष्ट्र के गृह मंत्री पर 100 करोड़ रुपये की वसूली के सनसनीखेज आरोप लगाए थे। इसके बाद ना ना करते आखिर अनिल देशमुख पर गाज गिर गई है। माना जा रहा था कि बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा सोमवार को दिए गए सीबीआई जांच के आदेश के बाद अनिल देशमुख से इस्तीफा लिया जा सकता है। देशमुख ने सोमवार दोपहर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।
Next Story