नाराज कांग्रेसियों ने फूंका गुलाम नबी आजाद का पुतला
गुलाम नबी आजाद के खिलाफ जम्मू में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारे बाजी करते हुए उनका पुतला फूंका। उनका कहना था कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उन्हें काफी आदर दिया, मगर आज जब उन्हें पार्टी को समर्थन देना चाहिए तो वह भाजपा के साथ दोस्ती निभा रहे हैं।
X
Rishiraj Rahi2 March 2021 1:33 PM IST
जम्मू । कांग्रेस में मचे घमासान के बीच राहुल समर्थकों ने गुलामनबी आजाद का पुतला फूंककर विरोध जताया।
विगत दिनों पार्टी में शुरू हुई उठापटक के बीच जम्मू में सोनिया गांधी को खत लिखने वाले जी-23 नेताओं की बैठक और गुलाम नबी आजाद द्वारा पीएम मोदी की तारीफ को लेकर कांग्रेस खफा है। गुलाम नबी आजाद के खिलाफ जम्मू में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारे बाजी करते हुए उनका पुतला फूंका। उनका कहना था कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उन्हें काफी आदर दिया, मगर आज जब उन्हें पार्टी को समर्थन देना चाहिए तो वह भाजपा के साथ दोस्ती निभा रहे हैं। वह यहां डीडीस चुनाव में प्रचार के लिए नहीं आए, मगर यहां वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर रहे हैं।
Next Story