undefined

ममता बनर्जी का एक और विधायक हुआ बागी

आसनसोल से विधायक और शहर के मेयर रह चुके जितेंद्र तिवारी ने राज्य की सरकार पर केंद्र की ओर से मिल रहे फंड को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया है।

ममता बनर्जी का एक और विधायक हुआ बागी
X

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की और टीएमसी की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। शुभेंदु अधिकारी के बाद अब तृणमूल कांग्रेस के एक और विधायक ने बागी तेवर अपना लिए हैं।

आसनसोल से विधायक और शहर के मेयर रह चुके जितेंद्र तिवारी ने राज्य की सरकार पर केंद्र की ओर से मिल रहे फंड को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं उन्होंने मंगलवार को राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहद हकीम से मिलने तक से मना कर दिया और कहा है कि वह सिर्फ ममता बनर्जी से बात करेंगे। जितेंद्र तिवारी का आरोप है कि राज्य सरकार राजनीति की वजह से आसनसोल नगर निगम को केंद्र से मिलने वाला फंड इस्तेमाल नहीं करने दे रही है। मामले के जानकार एक अन्य टीएमसी नेता के मुताबिक, ममता बनर्जी फिलहाल उत्तरी बंगाल के दौरे पर हैं इसलिए पार्टी ने तिवारी को यह जानकारी दे दी है कि ममता उनसे 18 दिसंबर को मिल सकती हैं।

बता दें कि इससे एक दिन पहले ही टीएमसी के कद्दावर नेता शुभेंदु अधिकारी ने बागी तेवर अपनाए थे जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वह इस हफ्ते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बंगाल दौरे के वक्त भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं। जितेंद्र तिवारी ने शहरी विकास मंत्री हकीम को चिट्ठी लिखी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि राज्य सरकार राजनीतिक वजहों से आसनसोल नगर निगम को केंद्र की तरफ से मिले 2000 करोड़ रुपये के फंड का इस्तेमाल नहीं करने दे रही है। यह फंड स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जारी किया गया था। तिवारी का यह भी आरोप है कि इस मुद्दे पर वह पहले भी कम से कम पांच बार हकीम को चिट्ठी लिख चुके हैं लेकिन रविवार को लिखी चिट्ठी किसी ने जानबूझकर लीक कर दी। उन्होंने कहा कि मैं इन मामलों पर सिर्फ मुख्यमंत्री से बात करूंगा।

Next Story