undefined

मंदिर बनेगा तब पत्नी और बच्चों के साथ रामलला का दर्शन करने आऊंगा अयोध्याः अखिलेश यादव

जब भगवान राम अयोध्या आए थे तो उनके ऊपर पारिजात के फूलों की वर्षा की गई थी, इसीलिए उनकी सरकार में सबसे पहले अयोध्या में पारिजात के वृक्ष लगाए गए। उन्होंने यह भी जताने की पूरी कोशिश किया कि अयोध्या में राम मंदिर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के तहत बन रहा है।

मंदिर बनेगा तब पत्नी और बच्चों के साथ रामलला का दर्शन करने आऊंगा अयोध्याः अखिलेश यादव
X

अयोध्या। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि यूपी के पूर्व सीएम ने अयोध्या में कहा कि भगवान विष्णु के जितने भी अवतार हैं, वह उन सभी को मानते हैं। राम मंदिर बनने के बाद वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रामलला का दर्शन करने आएंगे। उन्होंने इस दौरान कहा कि जब भगवान राम अयोध्या आए थे तो उनके ऊपर पारिजात के फूलों की वर्षा की गई थी, इसीलिए उनकी सरकार में सबसे पहले अयोध्या में पारिजात के वृक्ष लगाए गए।

उन्होंने यह भी जताने की पूरी कोशिश किया कि अयोध्या में राम मंदिर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के तहत बन रहा है। उन्होंने अयोध्या में विकास कार्यों का श्रेय अपनी सरकार के कार्यकाल को देते हुए बीजेपी पर निशाना साधा। अखिलेश ने कहा कि अयोध्या और फैजाबाद में जो भी विकास कार्य हुए हैं, उनको गति समाजवादी सरकार के कार्यकाल में मिली थी। अंडरग्राउंड केबल की योजना भी हमने शुरू की थी। इस दौरान अखिलेश ने योगी सरकार से सवाल पूछा कि यब बताएं गोरखपुर और वाराणसी में मेट्रो कब चलेगी।

उन्होंने आजम खान का बचाव करते हुए कहा कि उनके खिलाफ गलत मुकदमे दर्ज कराए गए। अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी उनके साथ है। हमें कोर्ट पर पूरा भरोसा है और आजम खान छूटकर आएंगे, पूरी समाजवादी पार्टी उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में एसपी 351 सीटों पर चुनाव जीतकर सरकार बनाने जा रही है। इस मौके पर पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद, तेज नारायण पांडेय, पंडित सिंह, जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष जयशंकर पांडेय, महानगर अध्यक्ष श्याम कृकृष्ण श्रीवास्तव, पूर्व विधायक रुश्दी मियां, अभय सिंह, आनंद सेन यादव, एमएलसी लीलावती कुशवाहा, हीरालाल यादव समेत एसपी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Next Story