भाजपा उत्तराखंड अध्यक्ष कोरोना पाॅजिटिव पाए गए
शुक्रवार को बंधीधर भगत के बेटे की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी।
X
नयन जागृति29 Aug 2020 11:59 AM IST
देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। आज उनकी जांच रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव मिलने के बाद उन्होंने यह जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अपने संपर्क में आने वाले पार्टी के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है।
इससे पूर्व शुक्रवार को बंधीधर भगत के बेटे की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी। इसके बाद उन्होंने अपनी जांच कराई जो आज पाॅजिटिव मिली। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने शनिवार को ट्वीट करके कहा कि उनका कल कोरोना वायरस के लिए परीक्षण किया गया जिसमें उनकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है उन्होंने सभी पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपील की है कि पिछले सप्ताह में उनके संपर्क में आए सभी लोग अपना परीक्षण करा लें।
Next Story