undefined

बसपा में आज एक और टूट का खतरा बढ़ा

बागी विधायकों में असलम राइनी भिनगा-श्रावस्ती, असलम अली ढोलाना-हापुड़, मुजतबा सिद्दीकी प्रतापपुर-प्रयागराज, हाकिम लाल बिंद- प्रयागराज , हरगोविंद भार्गव सिधौली-सीतापुर, सुषमा पटेल मुंगरा-बादशाहपुर और वंदना सिंह -सगड़ी-आजमगढ़, अनिल सिंह- उन्नाव व रामवीर उपाध्याय- हाथरस शामिल हैं।

बसपा में आज एक और टूट का खतरा बढ़ा
X

लखनऊ। क्या बसपा एक और टूट की ओर बढ रही है! राज्यपाल के अभिभाषण से पहले बसपा के आधा दर्जन से अधिक बागी विधायक विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात करके सदन में अलग बैठाने की व्यवस्था करने की मांग करेंगे।

बसपा बागी विधायक दल बुधवार को बैठक में न बुलाये जाने से नाराज हैं। इन बागी विधायको को राज्यसभा चुनाव के दौरान सपा से मिलने पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी से निलंबित कर दिया था। बागी विधायकों में असलम राइनी भिनगा-श्रावस्ती, असलम अली ढोलाना-हापुड़, मुजतबा सिद्दीकी प्रतापपुर-प्रयागराज, हाकिम लाल बिंद- प्रयागराज , हरगोविंद भार्गव सिधौली-सीतापुर, सुषमा पटेल मुंगरा-बादशाहपुर और वंदना सिंह -सगड़ी-आजमगढ़, अनिल सिंह- उन्नाव व रामवीर उपाध्याय- हाथरस शामिल हैं।

Next Story