राज्यसभा इस्तीफा देने वाले दिनेश त्रिवेदी भाजपा में शामिल
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बताया कि करीब दो महीने पहले दिनेश त्रिवेदी ने देश की सेवा करने की बात कही थी।
X
Rishiraj Rahi6 March 2021 12:53 PM IST
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर मैदान सजने के बीच बीच हाल में राज्यसभा से इस्तीफा देने वाले टीएमसी के पूर्व सांसद दिनेश त्रिवेदी के भाजपा में शामिल हो गए हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बताया कि करीब दो महीने पहले दिनेश त्रिवेदी ने देश की सेवा करने की बात कही थी। अब वह भाजपा में शामिल हो गए हैं। बता दें कि दिनेश त्रिवेदी ने राज्यसभा में टीएमसी से अचानक इस्तीफा दे दिया था। उस दौरान उन्होंने टीएमसी में घुटन होने का हवाला दिया था।
Next Story