हेलीकाॅप्टर की आपात लैंडिंग, बाल-बाल बचे मनोज तिवारी
प्रचार के लिए मनोज तिवारी निकले थे कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से सम्पर्क टूटने के चलते बेतिया जाने के बजाए पायलट को हेलीकाॅप्टर लेकर वापस पटना आना पड़ा।
X
नयन जागृति29 Oct 2020 1:12 PM IST
पटना। फिल्म स्टार और भाजपा सांसद मनोज तिवारी आज उस समय बाल बाल बच गए जब उनके हेलीकाॅप्टर में अचानक से तकनीकी खराबी आने के कारण उसे आपात लैंडिंग करनी पडी।
बताया गया है कि प्रचार के लिए मनोज तिवारी निकले थे कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से सम्पर्क टूटने के चलते बेतिया जाने के बजाए पायलट को हेलीकाॅप्टर लेकर वापस पटना आना पड़ा। पटना में लैंडिंग से पहले करीब 30 मिनट तक हेलीकाॅप्टर को पटना एयरपोर्ट के ऊपर हवा में मंडराते रहना पड़ा। इस दौरान पायलट ने एटीसी से सम्पर्क करने की कोशिश लगातार जारी रखा। अंततः हेलीकाॅप्टर का सम्पर्क एटीसी से स्थापित हो पाया और तब जाकर पटना एयरपोर्ट पर उसकी लैंडिंग हो पाई। एयरपोर्ट में तकनीकी खराबी आ गई।
Next Story