undefined

सांसद नवनीत राणा का जाति प्रमाण पत्र हाईकोर्ट ने किया निरस्त,दो लाख का जुर्माना लगाया

राजनीति में आने से पहले वह माॅडलिंग की दुनिया में थीं। 2014 में राजनीति में उन्होंने एनसीपी की टिकट से अमरावती से चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गईं। हालांकि,  2019 में निर्दलीय मैदान में उतरीं और चुनाव जीत गई।

सांसद नवनीत राणा का जाति प्रमाण पत्र हाईकोर्ट ने किया निरस्त,दो लाख का जुर्माना लगाया
X

मुंबई । अमरावती से निर्दलीय लोकसभा सांसद नवनीत राणा का जाति प्रमाण पत्र हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है।

नवनीत राणा पर फर्जी जातिप्रमाण पत्र बनवाने का आरोप है। नवनीत राणा के जाति प्रमाणपत्र को लेकर बाॅम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच में याचिका दायर की गई थी। याचिका में आरोप लगाया गया था कि नवनीत राणा पंजाबी हैं। याचिका ने बताया गया कि वह लबाना जाति से आती हैं, जो कि महाराष्ट्र में एससी श्रेणी में नहीं आती हैं। ऐसे में उन्होंने फर्जी तरीके से अपना जाति प्रमाणपत्र बनवाया है। नवनीत राणा पर स्कूल के फर्जी डाॅक्यूमेंट्स दिखाकर सर्टिफिकेट बनाने का आरोप लगा था। मुंबई के एंटीलिया केस में शिवसेना पर निशाना साधने वाली नवनीत राणा ने शिवसेना के नेताओं की ओर से एसिड अटैक फेंकने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए संसद में यह मामला उठाया था। राजनीति में आने से पहले वह माॅडलिंग की दुनिया में थीं। 2014 में राजनीति में उन्होंने एनसीपी की टिकट से अमरावती से चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गईं। हालांकि, 2019 में निर्दलीय मैदान में उतरीं और चुनाव जीत गई। नवनीत राणा के पति रवि राणा महाराष्ट्र के विधायक हैं।

Next Story