ममता बनर्जी ने शिवमंदिर में पूजा कर नंदीग्राम सीट से दाखिल किया नामांकन
उन्होंने बुधवार को भी भाजपा के हिंदुत्व कार्ड का जवाब देते हुए हिंदू कार्ड खेलते हुए शिव मंदिर में पूजा की और लोगों से मुलाकात की। इसके बाद वह हल्दिया गईं और फिर नामांकन दाखिल किया।
कोलकाता। भाजपा के हिंदू कार्ड की काट में जुटी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी ने शिवमदिर में पूजा अर्चना के बाद बुधवार को नंदीग्राम विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया।
टीएमसी ने बीते 5 मार्च को अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए ममता बनर्जी को इस बार नंदीग्राम से चुनाव लड़ाने की घोषणा की थी। उन्होंने बुधवार को भी भाजपा के हिंदुत्व कार्ड का जवाब देते हुए हिंदू कार्ड खेलते हुए शिव मंदिर में पूजा की और लोगों से मुलाकात की। इसके बाद वह हल्दिया गईं और फिर नामांकन दाखिल किया। पर्चा दाखिल करने के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि नंदीग्राम मेरे लिए नया नहीं है। मैंने यहां जनता के लिए आंदोलन किया और अनशन किया। भाजपा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ नंदीग्राम से पूर्व टीएमसी नेता शुभेंदु अधिकारी को मैदान में उतारा है। नंदीग्राम की इस सीट पर नामांकन दाखिल करने से पहले मंगलवार को ममता बनर्जी ने रैली में बीजेपी पर जमकर हमला बोलते हुए हिंदुत्व के जवाब में ब्राह्मण कार्ड खेला था। उन्होंने कहा कि मैं एक ब्राह्मण हूं और मुझे हिंदू होना मत सिखाइए।