नरेंद्र मोदी को ममता बनर्जी ने बताया देश का सबसे बड़ा दंगाबाज
ममता ने हुगली में कहा कि बंगाल ही बंगाल पर शासन करेगा। गुजरात बंगाल पर शासन नहीं करेगा। मोदी बंगाल पर शासन नहीं करेगा, गुंडे बंगाल पर शासन नहीं करेंगे।
हुगली । बुधवार को हुगली के उसी मैदान में रैली की जहां दो दिन पहले पीएम नरेंद्र मोदी तृणमूल कांग्रेस सरकार पर बरसे थे वहीं ममता बनर्जी ने आज बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर पलटवार करते हुए दीदी इस कदर गुस्से में आईं कि पीएम मोदी को देश का सबसे बड़ा दंगाबाज बता डाला। ममता ने कहा, नरेंद्र मोदी देश में सबसे बड़े दंगाबाज हैं।
अपने चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी और अमित शाह को बाहरी बताने वालीं ममता बनर्जी ने कहा कि गुजरात, मोदी या गुंडों का बंगाल पर शासन नहीं होगा। बंगाल ही बंगाल पर शासन करेगा। ममता ने टोलाबाज के जवाब में बीजेपी को दंगाबाज बताया। ममता ने विधानसभा चुनाव में खुद को गोलकीपर बताते हुए कहा कि भाजपा एक भी गोल नहीं कर पाएगी। ममता ने हुगली में कहा कि बंगाल ही बंगाल पर शासन करेगा। गुजरात बंगाल पर शासन नहीं करेगा। मोदी बंगाल पर शासन नहीं करेगा, गुंडे बंगाल पर शासन नहीं करेंगे। ममता बनर्जी ने टीएमसी को टोलाबाज कहे जाने के आरोपों को जवाब देते हुए कहा, श्श्हर बार जब आप तृणमूल कांग्रेस को टोलाबाज कहते हैं, लेकिन मैं आपको दंगाबाज और धंधाबाज कहती हूं।