undefined

अमरिंदर सिंह मामले में नवजोत सिद्धू चित्त, कैप्टन को दी चुनावी कमान

यह तय है कि पार्टी में शुरू हुई खटपट से खिंची तलवारें कब तक म्यान में रहेंगी, यह कहना मुश्किल है।

अमरिंदर सिंह मामले में नवजोत सिद्धू चित्त, कैप्टन को दी चुनावी कमान
X

चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस में सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ झंडा उठाए घूम रहे नवजोत सिंह सिद्धू को हाईकमान ने खामोश कर दिया है। अनापशनाप बयान बाजियों को लेकर हाईकमान ने भी माना है कि नवजोत सिंह सिद्धू को किसी भी तरह के मतभेद की बात पार्टी फोरम में ही रखनी चाहिए थी। आल इंडिया कांग्रेस कमिटी के पैनल ने अमरिंदर सिंह को ही 2022 के विधानसभा चुनावों के लिए कैप्टन बनाए रखने पर सहमति जताई है और उन्हें टीम चुनने के लिए फ्रीहैंड दिया है।

कांग्रेस सूत्रों के अनुसार इस तरह खुले तौर पर बयानबाजी करके सिद्धू ने हिट विकेट होने वाला काम किया है और अब उन्हें डिप्टी सीएम या फिर प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलना मुश्किल है। इससे पहले हाईकमान की ओर से सिद्धू को डिप्टी सीएम बनाए जाने का प्रस्ताव दिया था। इस पर भी कांग्रेस सूत्रों का कहना था कि सिद्धू ने डिप्टी सीएम बनने से इनकार कर दिया है और प्रदेश अध्यक्ष का ही पद चाहते हैं। कहा यह भी जा रहा है कि अब नवजोत सिंह सिद्धू अमरिंदर कैबिनेट में मंत्री के पद पर ही संतोष कर सकते हैं। इसके अलावा चुनाव प्रचार में उन्हें कोई जिम्मेदारी दी जा सकती है। हालांकि यह तय है कि पार्टी में शुरू हुई खटपट से खिंची तलवारें कब तक म्यान में रहेंगी, यह कहना मुश्किल है।

Next Story