undefined

यूपी चुनाव में किसी से गठबधन नहीं, अकेले लडेगी कांग्रेसः लल्लू

उन्होंने कहा कि सपा या बसपा से गठबंधन के लिए पार्टी आतुर नहीं है। उन्होंने कहा कि यूपी की सभी 403 सीटों पर कांग्रेस अकेले लड़ेगी।

यूपी चुनाव में किसी से गठबधन नहीं, अकेले लडेगी कांग्रेसः लल्लू
X

लखनऊ । कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने गठबंधन की सभी अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अकेले ही मैदान में उतरेगी। उन्होंने कहा कि सपा या बसपा से गठबंधन के लिए पार्टी आतुर नहीं है। उन्होंने कहा कि यूपी की सभी 403 सीटों पर कांग्रेस अकेले लड़ेगी। इससे पहले पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ा था। इस बार समाजवादी पार्टी ने भी किसी बड़े दल के साथ गठबंधन से इनकार किया है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष लल्लू ने बताया कि 10 व 11 सितंबर को यूपी की प्रभारी और पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी लखनऊ आ रही हैं। वह यहां पर संगठन की बैठक में शिरकत करेंगी। इस दौरान मिशन 2022 की रणनीति पर भी चर्चा होगी। लल्लू ने कहा है कि कांग्रेस आरएसएस की नीतियों का खुलासा करेगी। आज़ादी के नायक रहे गांधी जी, नेहरूजी, सरदार पटेल, सुभाष चंद्र बोस समेत सभी नायकों के बारे में गांव-गांव में प्रचार करेगी। कहा कि इस दौरान यह भी बताया जाएगा कि किसने उत्तर प्रदेश को बिगाड़ा है। लल्लू ने कहा कि हम सभी पार्टियों की सरकारों के कारनामों का खुलासा करेंगे। लोगों को बताएंगे कि कैसे यूपी का बेड़ा गर्क किया गया है। पार्टी समाज मे फैलाई गई भ्रांतियों को भी दूर करेगी।

Next Story