केजरीवाल से ओपी राजभर की मुलाकात तय नहीं, संजय सिंह ने बताया झूठा
लखनऊ। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने ओम प्रकाश राजभर को झूठा बताते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल की उनसे कोई मुलाक़ात तय नहीं हुई है। और ना ही उनसे किसी तरह का गठबंधन हो रहा है।
संजय सिंह मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि ओम प्रकाश राजभर की मीटिंग के बारे में जो भी ख़बर प्रकाशित हो रही है वो झूठी और बेबुनियाद है। मीडिया वालों से अनुरोध है ऐसी कोई भी ख़बर चलाने से पहले सही जानकारी हासिल कर लें। राजभर झूठ बोल रहे हैं। केजरीवाल जी की उनसे कोई मुलाक़ात तय नहीं हुई है। और ना ही उनसे किसी तरह का गठबंधन हो रहा है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने सोमवार को कहा था कि उनकी पिछले दिनों आप सांसद संजय सिंह से मुलाकात हुई थी, इसके बाद उन्होंने स्वयं पहल कर केजरीवाल से फोन पर बातचीत की। उन्होंने कहा था कि अरविंद केजरीवाल से गठबंधन को लेकर निर्णायक बातचीत होगी। राजभर ने कहा कि वह 17 जुलाई को दिल्ली में अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे और इस दौरान आम आदमी पार्टी से भागीदारी संकल्प मोर्चा के साथ गठबंधन को लेकर निर्णायक बातचीत होगी। मुलाकात के दौरान आप सांसद संजय सिंह भी मौजूद रहेंगे।