ट्रैक्टर लेकर विधानसभा में पहुंचे तेजस्वी यादव
विधानसभा के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने तेजस्वी यादव को ट्रैक्टर के साथ अंदर जाने से रोक दिया। इसके बाद तेजस्वी ट्रैक्टर को बाहर छोड़ विधानसभा की कार्रवाई में शामिल होने के लिए अंदर गए।
X
Rishiraj Rahi22 Feb 2021 1:51 PM IST
पटना। बिहार का आम बजट सोमवार को विधानमंडल में पेश होने से पहले आज उस समय हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गई जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विधानसभा जाने के लिए अपने आवास से ट्रैक्टर पर सवार होकर निकले। हालांकि विधानसभा के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने तेजस्वी यादव को ट्रैक्टर के साथ अंदर जाने से रोक दिया। इसके बाद तेजस्वी ट्रैक्टर को बाहर छोड़ विधानसभा की कार्रवाई में शामिल होने के लिए अंदर गए।
इस दौरान मीडिया के साथ संक्षिप्त बातचीत में तेजस्वी ने कहा कि देश में किसान विरोधी सरकार है। इस सरकार ने जय जवान-जय किसान के नारे को भूला दिया है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही है, आम आदमी की जेब काटी जा रही है।
Next Story