केरल में भाजपा के टिकट पर चुनाव लडने से इस व्यक्ति ने किया इंकार
मणिकानंदन सी ने कहा कि वो बीजेपी पार्टी के प्रस्ताव को ष्उचित सम्मानष् के साथ मना कर रहे हैं और वह राजनीति में आने की इच्छा नहीं रखते हैं। मणिकानंदन ने कहा कि उन्हें उम्मीदवार घोषित किया गया, जबकि उन्होंने पार्टी के कुछ नेताओं को पहले ही इस बात की सूचना दे दी थी कि वो चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं और इसके लिए तैयार भी नहीं है।
कोझिकोड। भारतीय जनता पार्टी ने 14 मार्च को केरल विधानसभा चुनाव के लिए मनंतवाड़ी विधानसभा सीट से 31 वर्षीय मैनेजमेंट ग्रेजुएट मणिकानंदन सी को टिकट दिया था। लेकिन मणिकानंदन सी ने बीजेपी की टिकट लेने से मना करते हुए चुनाव लड़ने से साफ-साफ इनकार कर दिया।
केरल वायनाड जिले की मनंतवाड़ी विधानसभा सीट शेड्यूल्ड ट्राइब के लिए आरक्षित है। मणिकानंदन, जो पनिया जनजाति के हैं। बीजेपी के उम्मीदवार की घोषणा करने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि उन्हें चुनाव लड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं थी और उनके लिए पार्टी की राजनीति में प्रवेश करना मुश्किल है। सोशल मीडिया पर उन्होंने अपने पोस्ट में चुनाव लड़ने से मना करते हुए डॉ बीआर अंबेडकर के एक कोट को भी शेयर किया, उन्होंने लिखा, श्श्कुछ भी हो जाए मैं अपने लोगों के साथ धोखा नहीं करूंगा। 31 वर्षीय मणिकानंदन सी पनिया जनजाति के पहले ऐसे शख्स हैं, जिनके पासमबीए की डिग्री है। मणिकानंदन सी ने कहा कि वो बीजेपी पार्टी के प्रस्ताव को ष्उचित सम्मानष् के साथ मना कर रहे हैं और वह राजनीति में आने की इच्छा नहीं रखते हैं। मणिकानंदन ने कहा कि उन्हें उम्मीदवार घोषित किया गया, जबकि उन्होंने पार्टी के कुछ नेताओं को पहले ही इस बात की सूचना दे दी थी कि वो चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं और इसके लिए तैयार भी नहीं है। मणिकानंदन सी ने कहा कि भाजपा के प्रस्ताव का मैं सम्मान करता हूं। लेकिन मैं वास्तव में एक आम आदमी हूं, मैं चुनाव की राजनीति में नहीं आना चाहता। मैं नौकरी और परिवार बनाना चाहता हूं। इसलिए, मैं खुशी से इस प्रस्ताव को मना कर रहा हूं।