undefined

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, नए नेता का फैसला कल

केंद्रीय पर्यवेक्षक रमन सिंह और दुष्यंत गौतम के आज देहरादून पहुंचने की संभावना है। इसके बाद उत्तराखंड बीजेपी विधायक दल की बैठक में नए मुख्यमंत्री का फैसला लिया जाएगा।

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, नए नेता का फैसला कल
X

देहरादून। कई दिन से जारी उठापटक के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इसके साथ ही बुधवार को नए नेता के नाम पर फैसला लिया जाएगा। नए मुख्यमंत्री के लिए सांसद अनिल बलूनी, अजय भट्ट और प्रदेश सरकार के मंत्री धन सिंह रावत के नाम चर्चा में हैं। केंद्रीय पर्यवेक्षक रमन सिंह और दुष्यंत गौतम के आज देहरादून पहुंचने की संभावना है। इसके बाद उत्तराखंड बीजेपी विधायक दल की बैठक में नए मुख्यमंत्री का फैसला लिया जाएगा। केंद्रीय नेतृत्व ने त्रिवेंद्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री पद से हटाने का फैसला पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर लिया है। पर्यवेक्षकों ने कोर ग्रुप और प्रमुख विधायकों-सांसदों की राय के आधार पर केंद्रीय नेतृत्व ने को बताया है कि राज्य में अगले साल होने वाले चुनाव को लेकर स्थिति बहुत अच्छी नहीं है।

Next Story