undefined

सहारनपुर के लड़के का आईपीएल में धमाल, ठोका आईपीएल करियर का अपना ताबडतोड पहला शतक।

सहारनपुर के लड़के का आईपीएल में धमाल, ठोका आईपीएल करियर  का  अपना ताबडतोड पहला शतक।
X

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में चल रहे आईपीएल 11 में उत्तरप्रदेश के सहारनपुर से बिलोंग करने वाले मयंक अग्रवाल ने आज तबातोड खेल दिखाते हुए अपने करियर का धमाकेदार शतक ठोक डाला। पहले बल्लेबाजी करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के ओपनरों ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 183 रनों की साझेदारी करते हुए अपने टीम को 224 के मजबूत लक्ष्य की नींव रख डाली। जिसमे मुख्य योगदान देते हुए मयंक अग्रवाल ने 45 गेंदों में तबातोड अपना आईपीएल करियर का पहला शतक ठोक डाला। इस कीर्तिमान को पूरा करने के लिए मयंक अग्रवाल ने 45 गेंदों का सामना किया जिसमें 10 चौके और 7 गगनचुंबी छक्कों की बरसात भी शामिल है। मयंक ने 50 गेंदे खेलते हुए 106 रन ठोक डाले।उनके इस कीर्तिमान से सहारनपुर वासियों में खुशी की लहर है। इसके साथ ही वे सबसे तेज आईपीएल शतक पूरा करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे आगे बस अब यूसुफ पठान है जिन्होंने 37 गेंदों में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 2010 में अपना शतक लगाकर यह कीर्तिमान बनाया था।

Next Story