undefined

आईपीएल में आलराउंडर्स पर धन वर्षा

आईपीएल में आलराउंडर्स पर धन वर्षा
X

चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के लिए नीलामी में फ्रेंचाइजी टीमों ने ऑलराउंडर पर जमकर पैसा लगाया। क्रिस मौरिस आइपीएल के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी रहे। 16.25 करोड़ की बोली लगाकर राजस्थान रॉयल्स की टीम ने उन्हें अपने साथ जोड़ा। इस मिनी ऑक्शन में 8 ऑलराउंडर पर टीमों ने 64 करोड़ से ज्यादा की रकम खर्च कर दी।

इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में आज तक किसी ऑलराउंडर ने इतनी मोटी रकम हासिल नहीं की थी। क्रिस मौरिस को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 16.25 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा। इससे पहले आइपीएल इतिहास में युवराज सिंह सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी रहे थे।

ऑस्ट्रेलिया के लिए धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का आइपीएल में आते ही खेल बिगड़ जाता है। इसी वजह से इस खिलाड़ी को खरीदने वाली टीम उनको रिटेन नहीं करती। पिछले सीजन में 10 करोड़ से उंची बोली लगाकर पंजाब ने मैक्सवेल को खरीदा लेकिन खराब प्रदर्शन के बाद टीम से निकाल दिया। अब रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर की टीम ने 14.25 करोड़ की बोली लगाकर उनको खरीदा है।

Next Story