undefined

हाई जंप में भारत को मिला रजतपदक

हाई जंप में भारत को मिला रजतपदक
X

टोक्यो. पैरालिंपिक्स में भारत के पारा एथलीट प्रवीण कुमार ने देश को एक और सिल्वर मेडल दिला दिया है. उन्होंने ये कामयाबी पुरुषों के T44 हाई जंप स्पर्धा में हासिल की. ये हाई जंप में भारत को मिला तीसरा मेडल है. इससे पहले पुरुषों की ही कैटेगरी में निषाद कुमार और मरियप्पन ने भी भारत के लिए सिल्वर जीता था. वहीं ओवरऑल अब तक जीता ये भारत का 11वां मेडल हैं, जिसमें से सिल्वर मेडल की संख्या 6 हो चुकी है.

18 साल के भारतीय हाई जंपर प्रवीण कुमार ने 2.07 मीटर का हाई जंप लगाते हुए भारत के लिए सिल्वर जीता. ये इस भारतीय पारा एथलीट का पर्सनल बेस्ट प्रदर्शन है. इससे पहले उनका पर्सनल बेस्ट 2.05 मीटर जंप था. इस नए पर्सनल बेस्ट प्रदर्शन के साथ प्रवीण कुमार ने नया एथियन रिकॉर्ड भी बनाया है. ब्रिटेन के ब्रूम एडवर्ड्स 2.10 मीटर हाई जंप के साथ गोल्ड मेडल के दावेदार बने. वहीं प्रवीण को कड़ी चुनौती दे रहे लेपियाटो 2.04 मीटर का हाई जंप लगाकर ब्रॉन्ज मेडल जीता.

Next Story