पहले वनडे में भारत ने वेस्टइंडीज को हराया
X
Shivam Jain6 Feb 2022 2:53 PM GMT
अहमदाबाद। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। भारत ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी वेस्टइंडीज की टीम 43.5 ओवर में 176 रन बनाकर ढेर हो गई। वेस्टइंडीज द्वारा मिले 177 रनों के लक्ष्य को भारत ने 28 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया है। भारत की ओर से सर्वाधिक रोहित ने 60 रन बनाए।
भारतीय क्रिकेट टीम का यह 1000वां वनडे इंटरनेशनल मैच था। टीम इंडिया ने अब 519 वनडे मैचों में जीत दर्ज कर ली है। रोहित शर्मा इस सीरीज के साथ पहली बार नियमित कप्तान के रूप में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं।
Next Story